ग्रामपंचायत चुनाव मे तिसरी आघाडी की तयारी
महाराष्ट्र मे लगबग १४००० से ज्यादा ग्रामपंचायत के चुनाव जनवरी २०२१ मे होने जा रहे है. ग्रामपंचायत चुनाव मे प्रस्तापित और घराणेशाही से चलते आ रहे ग्रामपंचायत सदस्य और सरपंच को बडा झटका लगने वाला है. इस बार ग्रामपंचायत चुनाव मे प्रस्तापित को छोड युवा पिढी तिसरी आघाडी की तयारी कर रही है. हमेशा ये देखने मे आया है कि सालोसाल ग्रामपंचायत मे राज करनेवाले नेता अपनी खुर्सी छोडणे के लिये तयार नही है.
युवा पिढी ये समज नही पा रही है की आखिर पुराने लोग नए को मौका क्यो नही देना चाहते है?
अपने घरके, अपने रिश्तेदारके, अपने नजदीक के, आर्थिक बाजू सक्षम लोगो कोही उमेदवारी देणे का रिवाज को युवापिढी तोडणा चाहते है. सालोसाल वही चेहरे देखकर सामान्य जनता और विशेषता युवा विरोध में उतरने की तयारी कर रहे है.
आपस मे कितना भी विरोध होने के बावजूद ग्रामपंचायत के चुनाव मे समजौत कर सत्ता काबीज करणेका यह खेल को बंद करने के लिए एक तिसरा पर्याय की कोशिष चल रही है. घराणेशाही और पैसो की लालाच से परहे एक नया इतिहास रचने के लिए और प्रस्थापीत को अपनी खूर्सी से बाजू कर नये लोगोको मौका देने की कोशिशने जोर पकडा है.
अब देखना है कि ग्रामपंचायत की जनता पुराने लोगो के मुकाबले नये लोगो को और युवापिढी को कितना पसंद करती है?
जिस तरह युवा पिढी हर जगह तिसरा पर्याय की कोशिष कर रही है और प्रस्तापित लोगो के विरोध में नया पर्याय खडे कर रही है ऐसा लगता है महाराष्ट्र मे ग्रामपंचायत चुनाव मे एक बडा बदलाव देखने को मिलेगा.
इस बार महाराष्ट्र के चुनाव में प्रस्थापित काँग्रेस, राष्ट्रवादी, सेना, भाजप के विरोध में एम आय एम, वंचित बहुजन आघाडी, और काफी छोटे-छोटे दल चुनावी मैदान में अपने उमेदवार उतारणे वाले है.
ग्रामपंचायत मे दो पॅनल हमेशा देखने मे आते है और आपसी समजौता करके ग्रामपंचायत सदस्य पद आपसमे बाट लेते है. लेकिन इस बार प्रस्तापित को चूनाव आसान नही नजर आ रहा है. प्रस्तापित को अपनी सत्ता टीकाने के लिये एडिका जोर लगाना पडेगा.
वाचा -
१८५७ च्या उठावमध्ये भारतीय मुस्लीम स्त्रियांचा योगदान भाग ३ - Indian Muslim Freedom Fighter..
एम आय एम - पश्चिम बंगाल के १०० सीट पर है नजर - AIMIM West Bengal...
काँग्रेस को एक मुस्तफा नही हुआ बरदाश? Anta Kota Rajasthan Congress....
भारतीय राष्ट्रीय लष्करात मुसलमानांचा सहबाग -भाग २ INDIAN MUSLIMS FREEDOM FIGHTER ....
No comments:
Post a Comment